टूटे फेरोकवर लगाने व सीसी सड़क बनवाने की मांग को लेकर प्रशासन को सौपा ज्ञापन

टूटे फेरोकवर लगाने व सीसी सड़क बनवाने की मांग को लेकर  प्रशासन को सौपा ज्ञापन

बस्सी। कस्बा स्थित भौरीलाल खोलिया के मकान के पास स्थित नाले पर फेरोकवर टूटे पड़े हैं व नाला आधा ही ढका हुआ है जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों व यहां से गुजरने वाले वाहनों को हमेशा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है और कई बार तो छोटे-मोटे हादसे भी उक्त नाले पर हो चुके हैं इसलिए किसी भी अप्रिय घटना घटित होने से पहले उक्त नाले पर फेरोकवर लगाकर लोगों की समस्या का समाधान करने की मांग की गई। साथ ही लेखराज सिंघाडिया के घर के पास 20 से 30 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है जिससे गंदा पानी यही भरा रहता है और लोगों का निकलना दूभर हो जाता है जिसके चलते आए दिन मोहल्ले वासियों में आपस में गंदे पानी को लेकर कहासुनी होती रहती है उक्त दोनों समस्याओं के समाधान के लिए भीम आर्मी जिला प्रवक्ता राजाबाबु रैगर बस्सी द्वारा अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द कार्रवाई की मांग की ।