विश्व परिवार दिवस पर मेहरा परिवार के 95 सदस्य की ओर सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएँ 

विश्व परिवार दिवस पर मेहरा परिवार के 95 सदस्य की ओर सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएँ 

निहाल दैनिक समाचार पत्र / NDNEWS24X7

रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर

जयपुर l प्राप्त जानकारी अनुसार मेहरा परिवार के सदस्य एडवोकेट गिर्राज प्रसाद मेहरा ने बताया कि स्वर्गीय नाथी देवी मूल चंद मेम्बर ग्राम पाडला, ग्राम पंचायत पाडला तहसील बसवा पंचायत समिति बाँदीकुई जिला दौसा राजस्थान का भरा पुरा व खुशहाल संयुक्त परिवार । परिवार मे सात बेटों एक बेटी व बहुओं, पोत बहुओं, पोते, पौत्रियाँ, पडपोते, पडपौत्रियाँ नाति नातिन व नवासा नवासी सहित लगभग परिवार मे 95 सदस्य है ।

वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे आज सात भाई सब मिलकर ये कोशिश करते है कि हमारी विरासत हमारी संताने है । हमारी विरासत को संजोये रखने के लिए उन्हें अच्छी परिवरिस, अच्छी शिक्षा दीक्षा दे कर योग्य बनाने व उन्हें सरकारी सेवा के साथ साथ व्यापार के लिए मे भी भागीदारी रखने की कोशिश करते हैं । आज विश्व परिवार दिवस पर हम आप सभी से यही आशा करते है कि अपनी विरासत को योग्य बनाने के साथ साथ घर परिवार व समाज में भाई चारा बनाएँ रखें ।

एडवोकेट साहब ने अपने छोटे ही छोटे भाई सुल्तान सिंह मेहरा द्वारा दिया गया संदेश को भी साझा किया कि परिवार से बडा कोई धन नहीं, पिता से बडा कोई सलाहकार नहीं, माँ की छाँव से बडी कोई दुनिया नहीं, भाई से बडा कोई रक्षक नहीं बहिन से बडा कोई शुभचिन्तक नहीं व पत्नी से बडा कोई दोस्त नही ।इसलिए परिवार से बढकर कुछ नहीं ।