नगर पालिका द्वारा आयोजित दशहरा मेले के छठा दिन अहसान कुरैशी की कॉमेडी ने दर्शकों को जमकर हंसाया।

रिपोर्टर भेरू लाल खटीक
समाचार 11-10-2022
नगरपालिका कपासन की ओर से आयोजित दस दिवसीय दशहरा मेला के छठे दिन संस्कृति हारमोनी एण्ड इवेन्ट्स मैनेजमेन्ट कम्पनी द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
मेला कमेटी अध्यक्ष लता वैष्णद ने बताया कि सर्वप्रथम पधारे हुए अतिथिगण द्वारा द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की व नगरपालिका अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली व समस्त पार्षदगणों ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया तत्पश्चात् कार्यक्रम की शुरूआत में लाफ्टर शॉ फेम स्टैंड अप कॉमेडियन अहसान कुरैशी की परफॉर्मेस ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई तथा कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने चुटकलों और हास्य कविताओं से दर्शकों को खूब हंसाया तथा भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अर्जुनलाल जीनगर, पूर्व जिला प्रमुख सुशिला जीनगर, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद
बारेगामा, विशिष्ट अतिथि कपासन ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शम्भुलाल जाट, भूपालसागर मण्डल अध्यक्ष ओम मेनारिया, राशमी मण्डल
अध्यक्ष जिनेन्द्र कोठारी शनिमहाराज मण्डल अध्यक्ष छोगालाल गाडरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बारेगामा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष
संजय सोनी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष व पार्षद मेहबूब शाह उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन प्रमोद बारेगामा ने दिया। कार्यक्रम में कॉमेडी चुटकलें तथा हास्य कविताओं के साथ-साथ राजस्थानी हरयाणवी तथा फिल्मी गानों पर डान्स की प्रस्तुतियां भी दी गई।
नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली ने बताया कि 12 अक्टूबर को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें विनित चौहान (अलवर) जॉनी बैरागी (धार) दिनेश देशी घी (शाहजहापुर), सुनिल व्यास (मुम्बई) सिद्धार्थ देवल (उदयपुर), अशोक भाटी (उज्जैन) योगिता चौहान (आगरा), शंकर सुखवाल (धमाना), देवेन्द्र वैष्णव (बारा), मारुति नन्दन (कोटा) इत्यादि कविगण उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पार्षद लोकेश चौधरी, अशोक विजयवर्गीय, पुष्पा वैष्णव केसुलाल भील, मुकेश पलोड़ चन्दना दावीच, कुलदीप सोनी, वन्दना स्वर्णकार सुनिता शर्मा, नरेश खटीक, अतिथि भाजपा नगर मण्डल के पदाधिकारीगण नगर के सभी बूथ अध्यक्षनगर पालिका प्रकोष्ठ पदाधिकारी, सभी पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष गौशाला संचालक सभी ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम ने आभार पालिका अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी ने व्यक्त किया कार्यक्रम देर रात्रि तक चला तथा सैकड़ों मेलार्थी उपस्थित थे।