स्वास्तिक ब्लड सेंटर राजा पार्क जयपुर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादुगर एस कुमार द्वारा किया अवलोकन
बस्सी।क्षेत्र के बेनाडा कस्बे के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर एस कुमार एंव जूनियर एस कुमार ने आज नव संचालित स्वास्तिक ब्लड सेन्टर ,राजापार्क, जयपुर के अवलोकन किया तथा जनहित में इस संस्थान के संचालक श्री रामबाबू शर्मा एंव श्री पंकज अग्रवाल को आशिर्वाद प्रदान किया।
श्री अग्रवाल ने जादूगर एस कुमार को बताया कि यहां पर ब्लड के सम्पूर्ण कंपोनेंट (अव्यव) रोगी को प्रदान करने की सुविधा रहेगी,SDP जैसे रक्त अवयव भी यह उपलब्ध है एवं रक्तदाता उपलब्ध नही होने की स्थिति नही होने में भी जरूरतमंद मरीजो को रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्तिक ब्लड सेन्टर का धेय की किसी भी मरीज को रक्त की कमी न हो।
इस मौके पर जादूगर एस कुमार ने लोगो से जीवन मे नियमित रक्तदान करने की अपील की एव बताया कि रक्त की एक यूनिट से तीन व्यक्तियो को जीवन मिलता है ।