सप्ताहिक रक्तदान शिविर लगातार चौथे दिन जारी रहा

जयपुर।राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एवं न्यू भर्ती संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर लगातार चौथे दिन जारी रहा।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री पवन सिंह जादौन एवं मनीष शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में आज एसएस ब्लड बैंक राजा पार्क में चौथे दिन साप्ताहिक रक्तदान का दौर जारी रहा जिस पर 47 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
संगठन के प्रदेश संयोजक अशोक सपोटरा ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर का संचालन किया जाता रहा है हमारे द्वारा लगातार यह परिपाटी जारी रखी जाएगी।
राजस्थान सरकार से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा ने अपील की सभी संविदा नर्सेज को नियमित किया जाए। हम आमजन के लिए हमेशा हमारी अतिरिक्त सेवाएं देने के लिए तैयार हैं इस मौके पर मनीष चौधरी राजेश गुर्जर बहादुर चौधरी विवेक यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन विनोद जाट जयपुरिया रिंकू यादव एवं अन्य नर्सेज मौजूद रहे।