अवेध्य कांटा व रॉयल्टी के मामले को लेकर सैंथल के सैकड़ों लोग पहुंचे मंत्री मुरारीलाल के आवास पर

अवेध्य कांटा व रॉयल्टी के मामले को लेकर सैंथल के सैकड़ों लोग पहुंचे मंत्री मुरारीलाल के आवास पर

ग्राम सैंथल में बजरी की रॉयल्टी प्राप्तकर्ताओ ने सरकारी चरागाह भूमि पर कांटा लगा कर बजरी खनन कर्ताओं से रॉयल्टी के कभी 1500, कभी 800, कभी 500 प्रति ट्रॉली वसूल कर रहे हैं जबकि सरकार के द्वारा निर्धारित रॉयल्टी ₹265 प्रति ट्रॉली है इससे प्रभावित सैंथल के बजरी खनन कर्ताओं ने मंत्री मुरारी लाल मीणा के सौम्या मार्ग पर स्थित निवास पर सैंथल व काबलेश्वर के 100 से अधिक लोग पहुंचे और मंत्री मुरारीलाल मीणा से मुलाकात की, मंत्री मुरारी लाल मीणा ने लोगों को सरकारी रॉयल्टी देने का ही आश्वासन दिया और कहा इस मामले के लिए कल सैंथल आने का भी आश्वासन दिया