पंकज मित्तल बने राजस्थान हाईकोर्ट के 40वें मुख्य न्यायधीश............ राजस्थान के राजपाल कलराज मिश्र ने दिलाई शपथ

पंकज मित्तल बने राजस्थान हाईकोर्ट के 40वें मुख्य न्यायधीश............  राजस्थान के राजपाल कलराज मिश्र ने दिलाई शपथ

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को यहां राजभवन में राजस्थान हाईकोर्ट के 40वें मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल को शपथ दिलाई। मित्थल ने हिन्दी भाषा में शपथ ली। इसके बाद हाईकोर्ट पहुंचकर कामकाज संभाला, जहां वे करीब सवा घंटे तक रुके। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, राजस्थान हाईकोर्ट कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव व इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक कुमार बिरला, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, मुख्य सचिव उषा शर्मा एवं मुख्यन्यायाधीश मित्थल के परिजन, रिश्तेदार और मित्र भी मौजूद रहे।

इस बार भी नहीं पढ़ा वारंट

शपथ से पहले राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के वारंट को पढ़कर सुनाए जाने की परम्परा रही है, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्य सचिव ने वारंट पढ़कर नहीं सुनाया।