हनुमान जी के हर साल की तरह इस बार भी चुरमा व नुकती का लगाया भोग

हनुमान जी के हर साल की तरह इस बार भी चुरमा व नुकती का लगाया भोग

रिपोर्टर कालूराम कुमावत बनाकिया खुर्द:-


13 सितंबर
कपासन क्षेत्र के बनाकिया खुर्द गांव में गोवर्धन सिंह पुत्र भंवर सिंह चौहान हर साल की तरह इस बार गांव में सूचना दी उसके बाद माता बहना गीत गाए और आरती होने के बाद हनुमान जी को चूरमा वे नियुक्ति का भोग लगाकर सभी लोगों माता बहनों को प्रसाद वितरित किया गया