कपासन थाना पुलिस द्वारा अध्यापिका के साथ छेडछाड कर राजकार्य में बाधा उत्पन करने के मामले में अभियुक्त को किया गिरफतार।

कपासन थाना पुलिस द्वारा अध्यापिका के साथ छेडछाड कर राजकार्य में बाधा उत्पन करने के मामले में अभियुक्त को किया गिरफतार।

निहाल दैनिक समाचार 
14 सितम्बर 2022
रिपोर्टर कालूराम कुमावत

13 सितंबर प्रार्थीया ने दिनांक 10.’09.2022 को थाने पर रिपोर्ट पेष की कि कपासन थाना क्षेत्र के विधालय में मैं षिक्षीका के पद पर कार्यरत हूॅ तुर्किया कला निवासी मुकेष खटीक मेरे फोन पर मैसेज करता है तथा रास्ते में आती जाती को आडे फिर रोककर परेषान करता है तथा अनाधिकृत रूप से मेरे घर में प्रवेष कर गाली गलोच व झगडा किया तथा स्कुल के कार्यालय में आकर राजकार्य में बाधा पहुचाई है। वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया तथा बाद अनुसंधान एवं उलब्ध साक्ष्य सें आरोपी श्री मुकेष पिता श्री बंषीलाल खटीक उम्र 38 साल निवासी तुर्किया कला थाना कपासन को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया गया। न्यायालय सें अभियुक्त को जेसी भिजवाया गया। गिरफतार मुल्जिमः-आरोपी श्री मुकेष पिता श्री बंषीलाल खटीक उम्र 38 साल निवासी तुर्किया कला थाना कपासन जिला चितौडगढ

गठित टीमः- 1 सुभाषचन्द्र सउनि  2 श्री उगमारा एचसी न 1034, श्री महेन्द्र कानि न 629, श्री कैलाष कानि न 442