2 कमरों के भवन में चल रहा है उच्च प्राथमिक विद्यालय
भरी बरसात में बैठना पड़ रहा है खुले आसमान के निचे
बस्सी। क्षेत्र के तूंगा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भठेरी के ग्राम कानेठी में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे यहां पर पढ़ने आते है जबकि इस विद्यालय की सबसे बड़ी बात यह है कि इस विद्यालय में मात्र 2 ही कमरे हैं।इन दो कमरों का उपयोग भी एक में स्कूल ऑफिस का कार्य व एक कमरे मे पोषाहार रसोई का कार्य होता है। ऐसी स्थिति में बच्चे कहा पर बैठ कर पढ़ाई करे जबकि विद्यालय 2007 में क्रमोनत हुआ चुका है। जिससे आज तक बच्चो को बैठने की व्वयस्था नहीं हुई जबकि ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार पंचायत प्रशासन व उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया था लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है और विद्यालय की मैदान की व चार दिवारी की भी व्वयस्था नहीं है जिससे आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। क्यों की बच्चे बाहर भी घूमते रहते हैं कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है जबकि विद्यालय में करीब 6 टीचर का स्टाफ है व बालक बालिकाओं की संख्या 110 के आसपास है जबकि इस समय बारिश के मौसम में बालक बालिकाओं को बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मौसम में बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर लगा रहता है।