स्थानांतरण पर कॉन्स्टेबल को दी विदाई

स्थानांतरण पर कॉन्स्टेबल को दी विदाई

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

रिपोर्ट देवी नारायण शर्मा जयपुर 

जयपुर l पुलिस थाना भांकरोटा के चौकी बिंदायका पर पिछले करीब सवा साल से चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल बजरंग लाल तथा कॉन्स्टेबल कैलाश चंद को स्थानांतरण पर चौकी प्रभारी छगन डांगी ने दोनों को साफा व माला पहनाकर विदाई दी गई, दर्ज रहे कि दोनों कॉन्स्टेबल अस्थाई रूप से पिछले करीब सवा साल से चौकी पर तैनात थे, जिनका चौकी पर सराहनीय कार्यकाल रहा है, समस्त चौकी स्टॉप ने दोनों कांस्टेबलों के कार्य की सराहना की तथा दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की l