सीआईएसएफ आठवी आरक्षित वाहिनी आमेर जयपुर में मनाया सावन तीज का त्यौहार
जयपुर।सी आई एस एफ 8 वी आरक्षित वाहिनी आमेर जयपुर में संरक्षिका के बैनर तले सावन तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती मीनू चौधरी,श्रीमती शांति चौधरी एवं बड़ी संख्या में संरक्षिका मेंबर ने भाग लिया जिसमें झूला और डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।