निहाल दैनिक समाचार के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर देवी लाल बैरवा के पुत्र प्रवीण कुमार बैरवा की प्रथम पुण्यतिथि

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
जयपुर 18 जुलाई 2022 निहाल दैनिक समाचार के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर देवी लाल बैरवा के पुत्र की आज प्रथम पुण्यतिथि हो गई है l आज के दिन हम सब को छोड़कर चले गए हैं, समय को जाते हुए पता ही नहीं चलता है, आज इनको एक साल हो गया है, हम सदैव ही इनको याद करते रहेंगे, परिवार मैं इनकी कमी तो सदा ही रहेगी l
-:श्रद्धावनत:- देवी लाल बैरवा - रूकमणी देवी (माता - पिता) चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर निहाल दैनिक समाचार, चन्द्रकलां (पत्नी), लेखराज (भाई), सुनिता रानी (बहिन), हर्षिता रानी (पुत्री), बोदुराम, महादेव, पृथ्वीराज (दादा जी), घीसी देवी-लक्ष्मी नारायण जी मीठावास, इंदिरा देवी-बाबूलाल जी दौसा (बुआ-फूफा जी), एवं समस्त परिवार l