अपना घर आश्रम में प्रभुजनों को बिस्किट व फल वितरण।

जन्मदिन मनाया अनाथ आश्रम में, प्रभुजनों के चेहरे पर दिखी खुशी।
बस्सी:- अपना घर आश्रम बस्सी में शुक्रवार को पत्रकार चंद्रमोहन शर्मा ने अपने सुपुत्र देवांश शर्मा का पहला जन्मदिन अनाथ आश्रम में मनाया इस दौरान प्रभुजनों को शर्मा ने फल व बिस्किट वितरण किया, आश्रम प्रबंधक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आश्रम में 131 प्रभुजन रहते हैं प्रभुजनों के लिए यहां पर हर तरह की व्यवस्था है अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो उसे तुरंत आश्रम की एंबुलेंस से SMS हॉस्पिटल जयपुर के लिए भेज दिया जाता है साथ ही हर दिन खाने, नास्ते का मेनू चार्ट भी है आश्रम में रह रहे प्रभुजनों में से जिनकी तबीयत सही हो गई है और मानसिक रूप से भी सही हो चुके हैं वह अब आश्रम के कार्य में अपना हाथ बटा रहे हैं साथ ही नरेंद्र कुमार शर्मा ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी,
आश्रम में रह रहे प्रभुजनों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली,
वही इस दौरान मौके पर चंद्रमोहन शर्मा, संतोष शर्मा, महेश सैनी, नरसी मांड्या देवगांव, गुलाब सैनी,शंकर मोहनपुरा, रोहित मीणा शंभू सैनी सही अनेक लोग उपस्थित रहे।