जयपुर में तीज माता का मेला 2 दिन तक चलेगा

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
पत्रकार सुनीता बैरवा जयपुर
जयपुर। सावन मास में भरने वाला तीज माता का मेला 31जुलाई व 1 अगस्त को भरा जाएगा, गुलाबीनगर में बड़ी उमंग के साथ तीज का त्यौहार मनाया जाता है। गुलाबीनगर की शान कही जाने वाली तीज माता की सवारी निकाली जाएगी। तीज माता की सवारी रविवार शाम जनाना ड्योढ़ी से रवाना होगी। सवारी में आगे हाथी पर पंचरंगा का झंडा, उसके पीछे हाथी-घोड़े, ऊंटों का लवाजमा साथ चलेगा। तीज माता की सवारी को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा देसी-विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ होगी। इस दौरान गुलाबी नगरी पूरी तरह गुलाबी नजर आएगी। इस दौरान कालबेलिया नृत्य, लोक नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियों पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। आपको बता दें कि जयपुर में दो दिवसीय तीज महोत्सव के तहत सोमवार को बूढ़ी तीज की सवारी निकाली जाएगी, आपको बता दें कि तीज माता की सवारी जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और गणगौरी बाजार होती हुई चौगान स्टेडियम पहुंचेगी l