वाहन मैक्स पिकअप पर लगे ध्वनि प्रचारक डीजे को किया जप्त 

वाहन मैक्स पिकअप पर लगे ध्वनि प्रचारक डीजे को किया जप्त 

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

जयपुर l पुलिस थाना भांकरोटा के चौकी बिंदायका क्षेत्र में मुंडिया रामसर से वाहन पर अवैध रूप से लगे ध्वनि प्रचारक डीजे को थाना अधिकारी भांकरोटा श्री रविंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर दौराने गस्त चौकी प्रभारी बिंदायका श्री छगन डांगी मय जाबता कॉन्स्टेबल नीरू पांडे द्वारा वाहन मालिक भंवरलाल पुत्र ग्यारसीलाल निवासी हिम्मतपुरा, बैगस के कब्जे से मूंडिया रामसर बस स्टैंड पर जप्त किया गया। गौरतलब है कि जयपुर कमिश्नरेट में डीजे लगे वाहन को पूर्णतया अवैध मानते हुए निर्देश दिए थे जिस पर पूर्व में भी चौकी प्रभारी द्वारा डीजे मालिकों की मीटिंग लेकर सभी को पाबंद किया था कि कोई भी डीजे मालिक पिकअप पर लगा डीजे नहीं लगाएगा अन्यथा बजाता हुआ या बिना बजाता हुआ वाहन भी जप्त किया जाएगा l