तपस्या का मिलता है अच्छा फल - सुमन मीणा

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
जमवारामगढ़ जयपुर l रविवार 7 अगस्त 2022 पेड़ लगाना और उनको बचना वर्तमान समय में सबसे बड़ी तपस्या है। सब्र के साथ हर मानसून में यह तपस्या करते रहें तो इसका फल अच्छा ही मिलेगा। श्री लक्ष्मीनारायण मीना मेमोरियल ट्रस्ट कांडियावाला की ओर से शनिवार और रविवार को जमवारामगढ़ और आंधी पंचायत समिति के विभिन्न गांवों में पौधारोपण करते हुए हुई पंचायत समिति सदस्य व पूर्व सरपंच सुमन मीना ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आबादी और उद्योगों के प्रसार ने मनुष्य और प्रकृति के सनातन संबंध को बुरी तरह प्रभावित किया है। पेड़ों से भरी धरा ही इस संबंध को बहाल कर सकती है। महानगरों के समीपवर्ती उपखंडों के गांवों में भी शहरी उपनगरों की आबादी का दबाव महसूस किया जाने लगा है। पेड़ों के संरक्षण और परिवर्धन पर ध्यान नहीं दिया गया तो गांवों में भी प्रदूषण बड़ी समस्या बन जाएगा। ट्रस्ट के संरक्षक एवम राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. हरसहाय मीना ने कहा कि पौधारोपण कार्य में स्थानीय मिट्टी और पानी की प्रकृति बताने तथा पौधारोपण के लिए उपयुक्त स्थान तय करने में गांव के बुजुर्गों की बड़ी भूमिका हो सकती है। स्थानीय पर्यावरण के उनके लंबे अनुभव का फायदा युवा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आंधी और जमवारामगढ़ दोनों ही पंचायत समिति के गांवों में बुजुर्गों की समितियां इस पौधारोपण कार्यक्रम में अपने अनुभवों से लाभान्वित करेंगी रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम के बाद आयोजित वृक्ष मित्रों की गोष्ठी को संबोधित करते हुए विनोद चंदवाजी ने कहा कि हरसहाय मीना और सुमन मीना की ओर से मानसून के दौरान प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरा समय पौधारोपण को देना, उनके पर्यावरण चेतना के प्रति सजग होने का आदर्श उदाहरण है। बद्रीनारायण पटेल ने कहा कि पारंपरिक पेड़ हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हमारी मिट्टी और पानी भी उन्हें ही मान देती है। आवश्यकता इस बात की भी है कि पानी की कम आवश्यकता वाले पेड़ों को ही रोपा जाए। शनिवार को आंधी ग्राम पंचायत के खवारानी जी, शिवपुरा, जारूंदा, नक्ची घाटी जमवा घाट, सायपुर, पातलवास, बरकड़ा, सानकोटडा, शिवपुरी, रासावाला, थाली, बराना की ढाणी, बंजारों की ढाणी, रायवाला, गुवाड़ा, श्रीनगर, बाढ़ श्रीनगर, शेखावाला, चतरपुरा आदि गांवों में पौधारोपण किया गया। रविवार को ट्रस्ट की ओर से जमवारामगढ़ पंचायत समिति के चंदवाजी, रावपुरा, भूरानपुरा, माजीपुरा, नाड़ा नूरपुर, चारणवास गजाजी, दलेर, जयचंदपुरा, भोजपुरा, गठवाड़ी स्टैंड, हरिपुरा ब्राह्मणान, रतनपुरा, रतनपुरा जाटान, तेजाजी मंदिर गठवाड़ी, गठवाड़ी मीना स्थानों पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बद्रीनारायण पटेल, जगदीश कानडियावाला, नानगराम मीणा, हज़ारीलाल चावन्डिया, फूलचंद घाटी, पूरण श्रीनगर, प्रह्लाद पालडी, सुरेश नेवर, रमेश छांडवाल, शम्भू डोडा, मुकेश डोडा, रोहिताश,अमित, सुनील, मनोज, कालू, लेखराज, रंगलाल डोडा, अर्जुन डोडा फुलचंद जी, धनराज, महेंद्र डोडा, मुरारीलाल, पन्नालाल, सुरेश नेवर, हजारी चावंडिया, सोनू, कृष्ण, मनोज कुमार, कृष्ण, हीरा लाल, पुराण फूलचंद घाटी, रेवड बस्सी आदि वृक्ष मित्रों ने श्रमदान कर पौधारोपण किया।