आचार्य समूह के पंडित जनों द्वारा ग्राम बाढ़ देवरी मानसरोवर में वर्क्षारोपन किया

आचार्य समूह के पंडित जनों द्वारा ग्राम बाढ़ देवरी मानसरोवर में वर्क्षारोपन किया

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7

पत्रकार सुनीता बैरवा जयपुर

जयपुर । आचार्य समूह के पंडित भवानी शंकर गोठवाल ने बताया कि मानसरोवर सरकारी स्कूल के साथ वाले मैदान में देवरी गांव विकास समिति के अध्यक्ष ने ग्राम निवासियों के साथ मिलकर आचार्य समूह के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पंडितजनों, श्री दामोदर प्रसाद मिमरोट की | उपस्थिति में श्री पी. डी. भारद्वाज, श्री राम रतन आर्य द्वारा दो दो एवं पंडित श्री भवानी शंकर गोठवाल द्वारा दस फलदार आम, जामुन भंवर सिली व छाया दार पीपल बरगद के दस दस फीट लंबे वृक्षों का रोपण किया। पंडित भवानी शंकर गोठवाल ने यह काम कोरोना काल में आई ऑक्सीजन की कमी को याद कर के किया, यही नहीं आचार्य समूह के अन्य पंडित जनों ने भी संकल्प लिया और इसी सावन के पवित्र महीने में अधिक से अधिक वृक्षारोपन करेंगे।