आज दिनांक 19/01/2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शाहपुरा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव के नेतृत्व में फसल खराबे अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मनमोहन मीणा को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सौंपा ज्ञापन

आज दिनांक 19/01/2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शाहपुरा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव के नेतृत्व में फसल खराबे अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मनमोहन मीणा को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ अशोक कुमार वर्मा

मनीष यादव के नेतृत्व में शाहपुरा विधानसभा के कार्यकर्ता मंडी परिसर में एकत्रित हुए मंडी परिसर में एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष यादव ने कहा जब-जब भी किसानों के साथ अन्याय होगा आपका भाई आपका बेटा मनीष यादव हमेशा आपके साथ खड़ा मिलेगा व आपके अधिकारो के लिए आपके पक्ष में लड़ाई लड़ता रहेगा इसके बाद मंडी परिसर से सभी कार्यकर्ता नारे व अपनी मांगो का हवाला देते हुये के मनीष यादव के साथ पैदल मार्च करते हुए उपखंड कार्यालय शाहपुरा पहुंचकर उपखंड अधिकारी उप जिला कलेक्टर मनमोहन मीणा को रबी की फसल खराबा व अघोषित बिजली कटौती को लेकर दिया ज्ञापन मनीष यादव ने सरकार से फसल खराबे की तुरंत गिरदावरी करा कर मुआवजे की मांग की बताया कि

तथा फसल खराबा 90 से 100 परसेंट पूरी तरह फसल बर्बाद व खराब हो चुकी है सरकार जल्द से जल्द फसल की गिरदावरी करा कर किसानों को फसल का पूरा मुआवजा देऔर साथ ही में उपखंड अधिकारी को यह भी कहा इसमें किसी भी प्रकार की लीपापोती ना करके तुरंत रिपोर्ट ऊपर तक पहुंचाई जाए जिससे किसानों का हक किसानो को समय रहते मिले व बिजली कटौती मैं सुधार करें ग्रहणीयो मॉ बहनो के खाना बनाने के समय व खेतों में पानी देने के समय छात्रों के स्टडी के समय लाइट न काटी जाए मनीष यादव ने कहा किसानों के हक में अगर मुझे लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ेगी तो मनीष यादव पीछे नहीं हटेगा किसान भारत की आत्मा है इसके लिए मैं हमेशा संघर्ष करता रहा हूं और संघर्ष करता रहूंगा मै इनका दुख दर्द जानता हूँ क्योकी मै खुद किसान का बेटा हु ओर ग्रामिणो ने भी फसल खराबा व अघोषित बिजली कटौती से हो रही परेशानियों के बारे मे उपखण्ड अधिकारी को करवाया अवगत अंत में जय किसान जय जवान का नारा दीया इस दौरान.............. सैकड़ों लोग रहे मौजूद नंदलाल गोठवाल पूर्व प्रधान अर्जुन मोहनपुरिया पूर्व सरपंच मनोहरपुर महेश यादव सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा पंचायत समिति प्रत्याशी शिवराम गुर्जर श्याम लाल यादव श्री भगवान टेलर अलाउद्दीन खान अफसर खान मुकेश खुडानिया रमेश अटल महेश जड़वाल रामअवतार यादव साधु राम फौजी