फिल्म कलाकार शंकर पारीक "पुरोहित" जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फिल्म कलाकार शंकर पारीक "पुरोहित" जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

निहाल दैनिक समाचार/  NDNEWS24X7 

रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर

जयपुर 25 जून 2022 को शंकर पारीक "पुरोहित" जी के 44वें जन्मदिवस पर निहाल दैनिक समाचार की ओर से की हार्दिक शुभकामनाएं l शंकर पारीक जी अपने जन्मदिवस पर बताया कि आप सभी दोस्तों और परिवारजनों का प्यार और आशीर्वाद सदा बना रहे, प्रभु श्री राधे गोविन्द से यही प्रार्थना है, कि जीवन में माता पिता का प्यार और आशीर्वाद पा सकूं, और दीन दुखियों की सेवा कर सकूं, हे गोविंद मुझे इस योग्य बनावे कि में हमेशा लोगों की सेवा कर उन सभी के सपनों को पूरा करने का माध्यम बन सकूं.l आपका शंकर पारीक " पुरोहित", रंगमंच, फ़िल्म, टी.वी, रेडियो एक्टर, एवम (एंटरप्रेन्योर डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस)