किल्ला रोड औछड़ी दरवाजे के पास श्री सुरेश न्याति के मकान मैं पहुंचा किन्नर समुदाय का काफिला पुत्र रत्न प्राप्ति की देने बधाई

चित्तौड़गढ़ जिले के किला रोड निवासी सुरेश न्याति के कई वर्षों के बाद परिवार में पुत्र रत्न की प्राप्ति होने को लेकर किन्नर समुदाय का काफिला पहुंचा देने बधाई तथा नाच गाकर ढोलक बजाकर दी हजारों बधाइयां साथ ही बच्चे के लंबी उम्र की भी की कामना

किल्ला रोड औछड़ी दरवाजे के पास श्री सुरेश न्याति के मकान मैं किन्नर समुदाय का काफिला पुत्र रत्न की दी बधाई

ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तचौरगढ़ 

20/01/2023 चितौडगढ़

चित्तौड़गढ़ जिले के किला रोड निवासी सुरेश न्याति के कई सालों के बाद परिवार में बेटे की रत्न की धारणा होने को लेकर किन्नर समुदाय काफिला संदेश देना और नाच गाकर ढोलक बजाकर दी हजारों बधाइयां साथ ही बच्चे की लंबी उम्र की भी कामना

 सुनहरी लेकर मोहल्ले में एक कोतूहल का विषय बन गया और इस सुंदर दृश्य को देखा गया महानुभाव न्याति के मकान पर और साथ ही आम रास्ता होने के कारण भी कई राहगीर भी अपने वाहन पर पहुंच गए यह सुंदर दृश्य देखने और लेने सेल्फियां और इस सुंदर नृत्य का वीडियो भी कई आमजन ने बनाया है

ऐसा माना जाता है कि यदि किन्नरों का आशीर्वाद मिल जाए तो उस परिवार की प्रसिद्धि,विकास और सम्मान आदि को कोई रोक नहीं सकता