पशु क्रूरता का एक नजारा जिले के ऊपरला पाड़ा में देखने को मिला जहां एक गाय के गले में लोहे कि जंजीरों से जकड़ रखा है संज्ञान लेवे 

जहां एक ओर शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान के पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले को पूरा देश कितने ही सम्मानित नजरों से देखता है गौ रक्षा को लेकर तथा कई संस्थाएं ने बनी हुई है गायों की रक्षा के लिए तथा पूरा देश लगा हुआ है गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के प्रयास में वही यदि ऐसे नजारे देखने को मिले तो चित्तौड़गढ़ जिले की छवि क्या उभर के सामने आएगी यह एक सोचने का विषय है 

पशु क्रूरता का एक नजारा जिले के ऊपरला पाड़ा में देखने को मिला जहां एक गाय के गले में लोहे कि जंजीरों से जकड़ रखा है संज्ञान लेवे 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ 

20/1/2023 चित्तौड़गढ़

जहां एक ओर शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान के पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले को पूरा देश कितने ही सम्मानित नजरों से देखता है गौ रक्षा को लेकर तथा कई संस्थाएं ने बनी हुई है गायों की रक्षा के लिए तथा पूरा देश लगा हुआ है गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के प्रयास में वही यदि ऐसे नजारे देखने को मिले तो चित्तौड़गढ़ जिले की छवि क्या उभर के सामने आएगी यह एक सोचने का विषय है 

प्राप्त जानकारी अनुसार उपरला पाड़ा के स्थानीय निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर एक गाय घूम रही है जिसके गले में लोहे की जंजीरों का जाल बना हुआ है तथा जिसको लेकर जगाए काफी पीड़ा सहन कर रही है तथा इसे खुला छोड़ रखा है जिसकी भी है तथा जिसने भी यह पीड़ा इसको दी है लोहे का जाल बनाकर गले में जिसकी वजह से दूसरे आवारा पशु गोवंश इसके पीछे लगे हुए हैं इसको परेशान कर रहे हैं यदि किसी कारणवश लोहे के जाल किसी वस्तु में फंस जाते हैं तो इस गाय की मृत्यु होना तय है यदि ऐसा हुआ तो इसका जिम्मेदार होगा कौन आदि कई बातों को लेकर मोहल्ले वासियों ने इस गाय को इस गुलामी से मुक्त कराने के लिए निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार जोशी से किया है निवेदन कि इस वीडियो को अधिक से अधिक वायरल करें ताकि संबंधित विभाग तथा गौ रक्षक इस मामले को गंभीरता से लेकर इस बेजुबान जानवर को इस पीड़ा से मुक्ति दिला सके