आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कपासन द्वारा मुंगाना ग्राम में भव्य पथ संचलन निकाला गया
आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कपासन द्वारा मुंगाना ग्राम में भव्य पथ संचलन निकाला गया जिसमें ग्राम वासियों द्वारा पथ संचलन के ऊपर पुष्प वर्षा कर भैया बहनों का स्वागत किया संचलन मुंगाना धाम के मुख्य मार्ग रावतों का मोहल्ला , बालाजी मंदिर, सदर बाजार,होते हुए मुंगाना धाम आश्रम पहुंचा जहां भगवान सांवरिया के दर्शन करा कर भैया बहनों द्वारा एक सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया गांव के कार्यकर्ताओं द्वारा आए हुए भैया बहनों को जलपान करवाया गया।
संचलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्रीमान महेंद्र जी सोलंकी एवं समस्त गुरु जी एवं दीदी जी ,गांव के रामलाल जी अहीर ,बद्रीलाल जी अहीर विद्यालय के पूर्व छात्र गोविंद जी जाट, भरत शर्मा, कन्हैया लाल जी प्रजापत,कन्हैयालालजी रावत ,पवन जी वैष्णव भी उपस्थित रहे।