नशे के लिये वाहनों व सुने घरो से मोबाईल फोन चोरी करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

नशे के लिये वाहनों व सुने घरो से मोबाईल फोन चोरी करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस अनिल देशमुख आईपीएस ने बताया कि दिनांक 05-08-22 को परिवादी श्री लल्ला बाबू पुत्र श्री छोटे बक्स उम्र 26 साल जाति मुसलमान निवासी मीरपुर

वाहनपुर रिछोला मवल पीलीभीत उत्तप्रदेश हाल किरायेदार म.न. 766 मौहल्ला पचरंगपट्टी मस्जिद के

पास शाहबाज भाई का मकान बास बदनपुरा गलतागेट जयपुर उत्तर ने लिखित रिपोर्ट पेश कि की दिनांक

29-07-2022 को मैं व मेरा भाई देर रात तक सिलाई का काम कर कमरे मे सो गये थे कमरा खुला था मेरे

भाई का मोबाईल ओपो सीपीएच-2223एफ-19एस है। जिसका रंग काला है जिसके आईएमईआई न.

866206057646131 व 8662006057646123 है। जिसको हमने कमरे मे चार्जर पर लगा रखा था।

सुबह समय करीब 8 बजे मोबाईल को देखा तो मोबाईल नहीं मिला। मेरे भाई के मोबाईल मे

9639864811 नम्बर की सिम लगी हुई थी। मोबाईल को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। जिस पर

थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 266/2022 धारा 379 भा.द.स दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया

गया।

गठन पुलिस टीम का विवरण:- माल की बरामदगी एवं मुल्जिमानों की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत श्रीमती सुमन

चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री सुनिल प्रसाद शर्मा आरपीएस

सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी

पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में श्री रामलाल सउनि, कानि. प्रदीप न. 11108, कानि. विनोद न. 7676,

व पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर कार्यालय में पदस्थापित श्री मनोज कानि 7197 की टीम गठित की गई।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त - 1- समीर खांन पुत्र स्वं श्री मोहम्मद सद्दीक जाति मुसलमान फकीर

उम्र 20 साल निवासी किरायेदार शहजाद बिल्डर का मकान बन्जारा बस्ती आदर्श पब्लिक स्कूल के पास

मीटी कोठी का रास्ता थाना रामगंज जयपुर। 2- रेहान पुत्र श्री मोहम्मद जफर जाति मुसलमान पठान उम्र

24 साल निवासी म.न. 24 गुलजार कालोनी पाडामण्डी दिल्ली बाईपास रोड गलतागेट जयपुर

बरामद माल का विवरण- मुल्जिमानों के कब्जे से चोरी का एक एन्ड्रोयड मोबाईल फोन व 19 अन्य

मोबाईल बरामद कर धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किये गये है।

• विशेष भूमिका – उक्त कार्यवाही में कानि. प्रदीप न. 11108 की अहम भूमिका रही।