ममता भूपेश बैरवा के जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर l महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती ममता भूपेश जी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए श्री हरि नारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अ. भा. बैरवा महासभा, एस के बैरवा अध्यक्ष, डॉ. आर सी बंशीवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रभु लाल बैरवा, रतन लाल बैरवा उपाध्यक्ष, हरिराम नागरवाल महामंत्री के के टाटीवाल, शान्ति स्वरूप बंशीवाल, जिला अध्यक्ष, एडवोकेट शंकर लाल बैरवा महामंत्री जयपुर, रमेश कुमार गोठवाल, श्याम लाल केकड़ी, प्रेम चंद बैरवा, बी डी बैरवा, राम किशन मेहरा, जगदीश ठेकेदार चुरिया एवं बैरवा महासभा व शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति के पदाधिकारियों ने माला व फुलबक्के देकर स्वागत करते हुए जन्मदिन की बधाईया दी l