केबिनेट मंत्री ममता भूपेश बैरवा का 49वा जन्मदिन मनाया

निहाल दैनिक समाचार /NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर l 28 जून को अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ दौसा टीम की ओर से कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आयोजन विभाग राजस्थान सरकार 49वें जन्मदिन पर उनके सरकारी निवास स्थान पर जाकर केक खिलाकर जन्मदिन मनाया गया l इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश में शांति व सद्भावना विकास की अपील की महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि एसटी एससी ओबीसी महासंघ कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित है और रहेगा और लोगों से मैं अपील करता हूं कि यह जो सरकार है एसटी एससी ओबीसी वर्ग के लिए बहुत अच्छी सरकार है l इस दौरान शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मीणा, दौसा जिला संरक्षक घासी लाल, ग्रामीण धन्ना लाल बैरवा, जिला अध्यक्ष नवल चावंड, महासचिव राजकुमार मीणा, सलाहकार प्रेम सिंह चंदेरा, उपाध्यक्ष कुमेश मीणा, संगठन मंत्री महेश पाटन, कार्यालय सचिव श्यामलाल बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय सुरेंद्र सैनी, महामंत्री लखनलाल पटवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेघ राम मीणा, प्रोफेसर राजकुमार बैरवा, डॉक्टर धनराज भाटिया, अरिहंत बैरवा सहित संगठन के कई गणमान्य अधिकारी कर्मचारी गण टीम ममता भूपेश के कार्यकर्ता पदाधिकारी स्टाफ इत्यादि कई गणमान्य मौजूद रहे।