समाजिक कार्यकर्ता कर रहे गोवंश की रक्षा

निहाल दैनिक समाचार
14 सितम्बर 2022
संवाददाता विकाश कुमार शर्मा
जमवारामगढ़ / उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के ग्राम पंचायत नेवर में बालाजी सर्व समाज जन सेवक टीम सरजोली ओर विचारधारा सेवा संस्थान नेवर द्वारा मिलकर सामूहिक रूप से नेवर , खेड़ावास, सरजोली और आसपास के गावों में लम्प्पी वायरस से संक्रमित पशुओं को आयुर्वेदिक हल्दी , काला आंवला, कालाजीरी, सनाई पत्ता,काली मिर्च, सोट्ठ, तुलसी पत्ता, गिलोय पत्ता, गुड , दलीया आदि से 600 गौ माताओं को लड्डू बना कर खिलाया जा रहा हैं । रामकरण मीणा लोको पायलट ने बताया कि इस समय गौवंश लम्पी बीमारी से ग्रसित है , जिससे बड़ी संख्या में गौवंश अपनी जान गंवा रहे है जिससे किसानों को बहुत अधिक दुखो व आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । कृषि पर्यवेक्षक मंगल चन्द मीणा ने बताया कि क्षेत्र में गोवंश में यह बीमारी तेजी से फैल रही है जिससे पशुपालकों पर विपदा आ खड़ी है । कई पशुपालक तो ऐसे है जिनके कई गोवंश की मृत्यु हो चुकी है जिससे उनके उपर आर्थिक संकट आ गया है । गोवंश के उपचार के लिए लोगो को आयुर्वेदिक उपचार के लिए जागरूक किया जा रहा है ।