बगराना में बंदरों का हुआ आतंक, लोगों को कर रहे घायल

बगराना में बंदरों का हुआ आतंक, लोगों को कर रहे घायल

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7 

रिपोर्ट सुभाष बैरवा बगराना जयपुर 

जयपुर । आगरा रोड कानोता के पास बगराना क्षेत्र में बंदरों के आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति यह है कि स्थानीय लोगों ने घर के बाहर और छत पर जाना बंद कर दिया है। इसके अलावा बच्चों को घर से बाहर नहीं खेलने दे रहे हैं। दहशत के मारे वे अपने बच्चों को अकेले बाहर भी नहीं भेज रहे हैं l गौरतलब है कि बगराना क्षेत्र की कॉलोनी में बंदरों के आतंक की वजह से लोगों की जान पर बन आई है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जिस दिन बंदर किसी को घायल न करते हो। पाल कॉलोनी, नया बगराना आदि स्थानों पर बंदरों का सबसे अधिक आतंक हैं। यहां पर तो बंदरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बच्चे बाहर निकलने में घबराने लगे हैं। वहीं, बंदर घर के अंदर तक घुसकर हमला बोल रहे हैं। नीतू मीना सरपंच ग्राम बगराना ने बताया कि "समस्या को लेकर मुझे कुछ समय पहले ही अवगत करवाया गया है जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा"