करवा चौथ व्रत की पूर्व संध्या पर बाजारों में रही रौनक*l

दौसा। करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत होता हैं। करवा चौथ के व्रत को लेकर बुधवार को सुहागिनों एवं नव विवाहिताओं ने दौसा नाटाणी मार्केट स्थित लखपति कंगन स्टोर पर खरीददारी करती महिलाए महिलाओं ने बताया कि करवा चौथ के त्यौहार को लेकर सुहागिनों एवं नवविवाहिताओं को बेसब्री से इंतजार और उत्साह रहता है। जिन महिलाओं के लिए यह त्यौहार पहली बार आया है, उनमें विशेष रूप से करवा चौथ की तैयारियों को लेकर खासा आकर्षण देखा जा रहा है. महिलाएं चूड़ी, बिंदी, कंगन और श्रृंगार का सामान जमकर खरीद रही हैं। लखपति कंगन स्टोर के प्रो. रवि लक्ष्कार ने बताया कि कोरोना काल के बाद इस बार खरीददारी अच्छी हैं। महिलाओं में भी व्रत के प्रति खास रुझान है।