रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की बचाई जा सकती है जान.... डॉ कन्हैया लाल मीणा
स्वर्गीय फूला देवी की पुण्यतिथि पर डी एच हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन
बस्सी। रक्तदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मिलने से उसे एक नया जीवनदान दे सकता है ऐसे में हमें लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि बल्ड की वजह से किसी की जान नही जा सके। यह बात शुक्रवार को लूनियावास कस्बे के डी एच हॉस्पिटल में स्वर्गीय फूला देवी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक एवं एसएस ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा ने कही । उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में व्याप्त अंधविश्वास दूर हो रहा हैं और लोग जागरूकता होकर स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आने लगे हैं |इस दौरान डॉ राजकुमार मीणा और केएन मित्तल ने रक्त दानकर्ताओ का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम जीवन में कई दान करते हैं परंतु हमारे शरीर में से पैदा हुए रक्त का दान सबसे महान दान है रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है जो किसी अन्य व्यक्ति को नया जीवनदान देता है इस मौके पर रक्त दान देने वाले लोगों को हेलमेट और खाटूश्यामजी जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।गोपाल लाल मीणा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्तदान किया गया|रक्तदान करने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं रही। और रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया । रक्तदान को लेकर लोगो में बड़ा उत्साह देखने को दिख रहा था और लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस दौरान धर्मवीर चंदेल ,मनोज मीणा, दिनेश जैन, मन्नी राजपूत , कृष्ण कुमार प्रजापति समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।