चन्देरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं व बजरंग दल ने लम्पी की रोकथाम के लिए हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ किया।

चन्देरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं व बजरंग दल ने लम्पी की रोकथाम के लिए हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ किया।

निहाल दैनिक समाचार 
14 सितम्बर 2022
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

15सितमबर!!चंदेरिया रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर पर गौमाता में लम्पी की रोकथाम के लिए हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।  बुधवार को बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ता हंसराज सुवालका द्वारा हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन पर गायों की लम्पी महामारी से रक्षा के लिए प्रार्थना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।  इस अवसर पर बजरंग दल चंदेरिया नगर संयोजक विक्रम गवारिया, गोरक्षा प्रमुख प्रदीप गवारिया, सुनील रघुवंशी, हिम्मत, वीरेंद्र सिंह, चुंडावत, हनी वासु सूरज नरेंद्र पिंटू रमेश गवारिया सुजीत मोहित राहुल और कई सारे बजरंग दल के बजरंगी भाई उपस्थित रहे।