जनोपयोगी सामग्री का वितरण कर किया दीपोत्सव का आगाज़* स्थानीय साई ऐस्ट्रो विज़न सोसायटी द्वारा ।

जनोपयोगी सामग्री का वितरण कर किया दीपोत्सव का आगाज़* स्थानीय साई ऐस्ट्रो विज़न सोसायटी द्वारा दीपोत्सव के अवसर आवश्यक सामग्री वितरित की गयी। सचिव हरदीप कौर ने बताया कि सोसायटी द्वारा संचालित सामाजिक संबल मंच के तत्वावधान में उपनगरीय क्षेत्र के भीलो की झोपड़िया और मोहर मंगरी, लाल जी का खेड़ा, कच्ची बस्ती, चन्देरिया आदि क्षेत्रों में निर्बल परिवारो को जनोपयोगी वस्त्र , बर्तन, जूते चप्पल का वितरण किया गया।

21 अक्टूबर 2022 शनिवार

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

*जनोपयोगी सामग्री का वितरण कर किया दीपोत्सव का आगाज़*

स्थानीय साई ऐस्ट्रो विज़न सोसायटी द्वारा दीपोत्सव के अवसर आवश्यक सामग्री वितरित की गयी।

सचिव हरदीप कौर ने बताया कि सोसायटी द्वारा संचालित सामाजिक संबल मंच के तत्वावधान में उपनगरीय क्षेत्र के भीलो की झोपड़िया और मोहर मंगरी, लाल जी का खेड़ा, कच्ची बस्ती, चन्देरिया आदि क्षेत्रों में निर्बल परिवारो को जनोपयोगी वस्त्र , बर्तन, जूते चप्पल का वितरण किया गया।

अध्यक्ष डॉ. संजय गील ने इस अवसर पर कहा कि सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली के उपलक्ष में निचले तबके को ध्यान में रखते हुए विविध आयोजन किये जाते है इसी क्रम में दीवाली के महापर्व पर पाँच दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस पर आज जरूरतमंदों को वस्त्र , बर्तन, फल, राशन किटऔर बच्चो के जूते चप्पल वितरित करने के साथ ही रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।शेष दिवसों में सोसायटी द्वारा साईं प्रसादम के माध्यम से चिन्हित जरूरतमंद परिवारों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण, मिठाई का वितरण होगा।

उन्होंने नगर के समस्त प्रबुद्धजनों से अपील की वे भी नर में नारायण का वास मानते हुए है जरूरतमन्दों की सेवा में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाये। 

इस अवसर पर बी.के. राजावत,ललिता राठौड़, लक्ष्मीकांत दायमा, प्रतिभा गारू, रमनदीप, लीला चेचानी, आदि उपस्थित रहे।