धनेतकलां निवासी सर्पप्रेमी श्री रमेश चंद्र ने खतरनाक अजगर रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छौडा श्री कैलाश दमामी खेत से

वन्य जीव प्रेमी रमेश चंद्र पिछले कई वर्षों से जनहित में कर रहे हैं यह बेजुबान जीव का रेस्क्यू तथा छोड़ रहे हैं उन्हें सुरक्षित जंगल में उसी के चलते आज उन्होंने इस खतरनाक अजगर को भी अपने हुनर को आजमाते हुए कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में सुरक्षित