भोई खेड़ा विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का राज्य स्तर में चयन"  प्रथम जिला स्तरीय (छात्र, छात्रा) (17 वर्ष 19 वर्ष) खेलकूद(  वूशु, सेपक टकरा, लगोरी) प्रतियोगिता का समापन सीए सुशील शर्मा  पूर्व चेयरमैन नगर परिषद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोईखेड़ा में किया गया।

प्रधानाचार्य श्रीमती चंदा झाड़ोलिया ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की 20 छात्राओं का लगोरी एवं सेपक टकरा में राज्य स्तर पर चयन हुआ। भामाशाह  सीए डॉक्टरअर्जुन  मूंदड़ा ₹11000 , सीए सुशील  शर्मा ₹11000 ,श्री पीके जाखेटिया ₹3000, श्री गणपत अमेरिया ₹3000, श्री माधव सिंह राव ₹3000, सीएराजेंद्र कुमार न्याति ₹3000 ,श्री रतन भोई ₹2100, श्रीमती मीना चोरड़ीया ₹3000, चंदा झाड़ोलिया ₹3000 ,श्री बाल किशन भोई पार्षद ₹3000 ,एसएमसी अध्यक्ष नारायण भाई ₹3000, श्रीमती रेशमा कहार पार्षद ₹2100 ने राज्य स्तर के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु लिए सहयोग राशि प्रदान की गई। शारीरिक शिक्षक श्री माधव सिंह राव ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोला ने लगोरी प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र / छात्रा 19 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान ,19 वर्ष छात्रा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । लगोरी प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र एवं छात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोई खेड़ा  एवं 19 वर्ष छात्र  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष छात्रा लगोरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  भादसोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

भोई खेड़ा विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का राज्य स्तर में चयन"  प्रथम जिला स्तरीय (छात्र, छात्रा) (17 वर्ष 19 वर्ष) खेलकूद(  वूशु, सेपक टकरा, लगोरी) प्रतियोगिता का समापन सीए सुशील शर्मा  पूर्व चेयरमैन नगर परिषद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोईखेड़ा में किया गया।
भोई खेड़ा विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का राज्य स्तर में चयन"  प्रथम जिला स्तरीय (छात्र, छात्रा) (17 वर्ष 19 वर्ष) खेलकूद(  वूशु, सेपक टकरा, लगोरी) प्रतियोगिता का समापन सीए सुशील शर्मा  पूर्व चेयरमैन नगर परिषद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोईखेड़ा में किया गया।
भोई खेड़ा विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का राज्य स्तर में चयन"  प्रथम जिला स्तरीय (छात्र, छात्रा) (17 वर्ष 19 वर्ष) खेलकूद(  वूशु, सेपक टकरा, लगोरी) प्रतियोगिता का समापन सीए सुशील शर्मा  पूर्व चेयरमैन नगर परिषद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोईखेड़ा में किया गया।
भोई खेड़ा विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का राज्य स्तर में चयन"  प्रथम जिला स्तरीय (छात्र, छात्रा) (17 वर्ष 19 वर्ष) खेलकूद(  वूशु, सेपक टकरा, लगोरी) प्रतियोगिता का समापन सीए सुशील शर्मा  पूर्व चेयरमैन नगर परिषद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोईखेड़ा में किया गया।

"भोई खेड़ा विद्यालय के 20 विद्यार्थियों का राज्य स्तर में चयन"
 प्रथम जिला स्तरीय (छात्र, छात्रा) (17 वर्ष 19 वर्ष) खेलकूद(  वूशु, सेपक टकरा, लगोरी) प्रतियोगिता का समापन सीए सुशील शर्मा  पूर्व चेयरमैन नगर परिषद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोईखेड़ा में किया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती चंदा झाड़ोलिया ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की 20 छात्राओं का लगोरी एवं सेपक टकरा में राज्य स्तर पर चयन हुआ। भामाशाह  सीए डॉक्टरअर्जुन  मूंदड़ा ₹11000 , सीए सुशील  शर्मा ₹11000 ,श्री पीके जाखेटिया ₹3000, श्री गणपत अमेरिया ₹3000, श्री माधव सिंह राव ₹3000, सीएराजेंद्र कुमार न्याति ₹3000 ,श्री रतन भोई ₹2100, श्रीमती मीना चोरड़ीया ₹3000, चंदा झाड़ोलिया ₹3000 ,श्री बाल किशन भोई पार्षद ₹3000 ,एसएमसी अध्यक्ष नारायण भाई ₹3000, श्रीमती रेशमा कहार पार्षद ₹2100 ने राज्य स्तर के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु लिए सहयोग राशि प्रदान की गई।
शारीरिक शिक्षक श्री माधव सिंह राव ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोला ने लगोरी प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र / छात्रा 19 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान ,19 वर्ष छात्रा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । लगोरी प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र एवं छात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोई खेड़ा  एवं 19 वर्ष छात्र  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष छात्रा लगोरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  भादसोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सेपक टकरा मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावदा सेकंड 17 वर्ष छात्र में प्रथम स्थान 17 वर्ष छात्रा में द्वितीय स्थान, 19 वर्ष छात्रा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सेपक टकरा में 17 वर्ष छात्र मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अगोरिया द्वितीय स्थान ,17 वर्ष छात्रा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बड़ी सादड़ी प्रथम स्थान ,19 वर्ष छात्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ीसादड़ी प्रथम  स्थान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में श्री कालू लाल भोई, भगवान लाल भोई, बाबूलाल कहार, अरुणा डाड, नीतू सिंह ,हर्षा शर्मा,निर्मला पालीवाल, लीलावती, कपिल यादव  ,निर्णायक गण एवं भोई खेड़ा ग्राम वासी उपस्थित थे। दिव्या माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया