राजस्थान में अद्वितीय होगा मां उमिया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : नवनीत पाटीदार

पाटीदार समाज के उदपुरा चौखला में मां उमिया मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हुई बैठक

राजस्थान में अद्वितीय होगा मां उमिया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : नवनीत पाटीदार

राजस्थान में अद्वितीय होगा मां उमिया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : नवनीत पाटीदार

- पाटीदार समाज के उदपुरा चौखला में मां उमिया मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हुई बैठक

बांसवाड़ा। जगत जननी एवं कड़वा पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया के उमिया नगर चितरी में 9 फरवरी से 11 फरवरी तक महामहोत्सव प्राण प्रतिष्ठा पर्व को लेकर पाटीदार समाज के उदपुरा चौखला के वड़ीलों व पाटीदार विकास संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को हुई। उदपुरा चौखला के पाटीदार समाजजनों ने मां उमिया के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में तन - मन - धन से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। पाटीदार समाज चौखला चीतरी के प्रतिनिधि विकास संस्थान अध्यक्ष मानशंकर पाटीदार जोगपुर के नेतृत्व में उदपुरा चौखला बांसवाड़ा में उमिया माता मंदिर प्रतिष्ठा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक पाटीदार समाज जन के लिए मां उमिया माताजी का राजस्थान में प्रथम मंदिर बनना सौभाग्य का पल हैं। मां उमियां का आशीर्वाद समूचे क्षेत्र पर बना रहेगा साथ ही मां के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से सभी के कल्याण की कामना सार्थक होगी। पाटीदार ने समाज के सभी महानुभावों से तन मन धन से सहयोग व सहभागिता के लिए आग्रह किया। वागड़ क्षेत्र ही नहीं पूरे राजस्थान में अद्वितीय मां उमिया मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। 

उदपुरा व घाटोल दोनों चोखलो में सघन सम्पर्क कर मंदिर प्रतिष्ठा की कार्ययोजना के बारे में चर्चा भी चर्चा की गई। 

नाथूलाल पाटीदार लोधा ने कहा कि बांसवाड़ा में पाटीदार समाजजनों में मां उमिया के प्रति आस्था की चेतना अद्वितीय है। प्रत्येक घर उमिया भक्त आगामी 9 से 11 फरवरी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रतीक्षारत हैं। 

 इस अवसर पर नाथूलाल पाटीदार लोधा, नवनीत पाटीदार, रामजी भाई चीतरी, हीरजी भाई खूटवाडा मौजूद थे।