राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रता दिवस पर शहीदों को रक्त वीरो ने अपने रक्त का दान करके श्रद्धांजलि दी
चित्तौड़ गढ़ 21जनवरी : प्रांत प्रचार मंत्री शिवप्रकाश लोधा ने बताया कि क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति द्वारा राष्ट्रीय पर्व 26जनवरी के उपलक्ष में मां भारती के लिए शहीद हुए जवानों को राजकीय सावलिया जी हॉस्पिटल रक्त बैंक चित्तौड़ गढ़ में 67 यूनिट रक्त दान कर अपने लहू से श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया उन्होंने सींचा हैं वतन को अपने लहू से,नमन है
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रता दिवस पर शहीदों को रक्त वीरो ने अपने रक्त का दान करके श्रद्धांजलि दी
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़ गढ़ 21जनवरी : प्रांत प्रचार मंत्री शिवप्रकाश लोधा ने बताया कि क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति द्वारा राष्ट्रीय पर्व 26जनवरी के उपलक्ष में मां भारती के लिए शहीद हुए जवानों को राजकीय सावलिया जी हॉस्पिटल रक्त बैंक चित्तौड़ गढ़ में 67 यूनिट रक्त दान कर अपने लहू से श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया उन्होंने सींचा हैं वतन को अपने लहू से,नमन है
उन योद्धाओं को हमारे लहूं से,इस बीच जिन्होंने पिछली बार रक्त दान किया है उनका अनुभव है की शरीर में कही प्रकार की बिमारिया के आने के चांस कम पड़ जाते है जैसे बीपी का हाई या कम होना,हार्टटेक,लकवा,आदि की बीमारी नही आती हैं सभी को स्वच्छ रहने के लिए रक्त दान करना चाहिए मौके पर लोधा महासभा प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव लोधा,जिला उपाध्यक्ष देवीलाल लोधा मानपुरा,युवा जिला अध्यक्ष मिठू लोधा बिलिया,युवा जिला उपाध्यक्ष कालू लोधा लाल जी खेड़ा, गोपाल लोधा लक्ष्मीपुरा,सोहन लोधा पटेल, उदय लोधा पटेल,दुर्गेश लोधा धनेत, दिनेश लोधा चंदेरिया,मुकेश लोधा गोसुंडा,राजेंद्र लोधा,मुकेश लोधा,रामदेव लोधा, ज्योति लोधा कहीं समाज जन उपास्तित रहे