चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में डीएम एफटी फंड से विकास कार्य के लिए जिला कलक्टर को विधायक आक्या ने पत्र लिखा
चित्तौडगढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विधानसभा क्षैत्र के कई ग्रामो में पीएमएफ फंड से विकास की मांग की है जिला कलक्टर को पत्र प्रेषित किया है।

चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में डीएम एफटी फंड से विकास कार्य के लिए जिला कलक्टर को विधायक आक्या ने पत्र लिखा
पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौडगढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विधानसभा क्षैत्र के कई ग्रामो में पीएमएफ फंड से विकास की मांग की है जिला कलक्टर को पत्र प्रेषित किया है।
इन वर्को के विधानसभा के तहत क्षैत्र के पुरोहितो का सांवता व तुंबड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयो में 4-4 नई कक्षा कक्षो का निर्माण, रौप्रावि विनवल में 2 नई कक्षा कक्ष, रौमावि सावा में 2 नई कक्षा कक्ष, राउमावि देवरी में 2 नई कक्षा कक्ष मय जीराडा निर्माण, माणिक्य लाल वर्मा राउमावि भदेसर में 4 नई कक्षा कक्ष निर्माण एवं सीसी कार्य, राप्रावि फतेहगढ़ में जिम्बाब्वे कार्य, पुरोहितो का सांवता में खेल स्टेडियम का निर्माण, राउमावि अमरपुरा में 100 टेबल व 100 कुर्सीयां उपलब्ध और ग्राम चिकसी में रूप्रावि से शपथ कुमावत के मकान तक व चारभुजा मंदिर से मेन रोड की मांग के देवरे तक सीसी रोड व नाला का निर्माण किया गया दावा पत्र प्रेषित किया गया है।
इन कार्यो के तहत विधानसभा क्षैत्र के पुरोहितो का सांवता व तुम्बड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयो में 4-4 नवीन कक्षा कक्षो का निर्माण, राउप्रावि जीतावल में 2 नवीन कक्षा कक्ष, राउमावि सावा में 2 नवीन कक्षा कक्ष, राउमावि देवरी में 2 नवीन कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण, माणिक्य लाल वर्मा राउमावि भदेसर में 4 नवीन कक्षा कक्ष निर्माण एवं सीसी कार्य, राप्रावि फतेहगढ़ में मरम्मत कार्य, पुरोहितो का सांवता में खेल स्टेडियम निर्माण, राउमावि अमरपुरा में 100 टेबल व 100 कुर्सीयां उपलब्ध कराने तथा ग्राम चिकसी में राउप्रावि से सुरेश कुमावत के मकान तक व चारभुजा मंदिर से मेन रोड देमंढ के देवरे तक सीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य कराने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।