विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर घर नल - हर घर जल को लेकर रैली निकाली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। 

कपासन -जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत छापरी के गाँव मोडा खेड़ा में 7 फरवरी मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग -चितौड़गढ़ एवं मायाजन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडा खेड़ा के छात्र छात्राओं ने हर घर नल - हर घर जल को लेकर रैली निकाली।

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर घर नल - हर घर जल को लेकर रैली निकाली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। 
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर घर नल - हर घर जल को लेकर रैली निकाली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। 
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर घर नल - हर घर जल को लेकर रैली निकाली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। 

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर घर नल - हर घर जल को लेकर रैली निकाली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। 

पत्रकार कालुराम/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

कपासन, 7 फरवरी।

कपासन -जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत छापरी के गाँव मोडा खेड़ा में 7 फरवरी मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग -चितौड़गढ़ एवं मायाजन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडा खेड़ा के छात्र छात्राओं ने हर घर नल - हर घर जल को लेकर रैली निकाली। 

छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को जल बचाव एवं जल के महत्त्व की जानकारी देते हुए जागरूक किया।

रैली के पश्चात् चित्रकला प्रतियोगिता हुई।

इसमें छात्र छात्राओं ने जल बचाव से संबधित चित्र बनाकर जल ही जीवन है के महत्त्व का संदेश देने का प्रयास किया।

प्रतियोगिता में प्रथम रोहित गाडरी, द्वितीय शिवानी गाडरी, तृतीय सुनिल नायक रहे।

कार्यक्रम में माया जन विकास सेवा संस्थान से देवी लाल भील अडाना, सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल भील जितिया, स्थानीय विद्यालय से संस्था प्रधान कालुराम राणा, राजेश कुमार चोटिया, राजेंद्र कुमार राव, राम राज प्रजापत, मुकेश कुमार जाट, बलजिन्द्र सिंह, सीमा जाट, सीता जाट, सहित विद्यालय 99 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।