ताश के पत्तो पर दांव लगा जुआ खेलते 06 गिरफतार, 56390 रूपये जप्त।*
चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगातार दूसरे दिन शहर में होटल गौरव पैलेस के पीछे ताश के पत्तो पर दांव लगा जुआ खेलते 06 लोगो को गिरफतार कर उनके कब्जे से 56390 रूपये जप्त किये है।
*ताश के पत्तो पर दांव लगा जुआ खेलते 06 गिरफतार, 56390 रूपये जप्त।*
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगातार दूसरे दिन शहर में होटल गौरव पैलेस के पीछे ताश के पत्तो पर दांव लगा जुआ खेलते 06 लोगो को गिरफतार कर उनके कब्जे से 56390 रूपये जप्त किये है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि रविवार को थानाधिकारी कोतवाली विक्रमसिंह के नेतृत्व में भगवानसिंह उप निरीक्षक को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर चित्तौडगढ में होटल गौरव पैलेस के पिछे खाली प्लॉट में 5-6 व्यक्ति ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे है। सूचना पर भगवानसिंह उ.नि. मय जाप्ता द्वारा होटल गौरव पैलेस के पिछे खाली प्लॉट में दबिश दे तलाशी ली गई तो 06 व्यक्ति ताश के पत्तो पर रूपयों का दांव लगा जुआ खेलते मिले। सभी 06 व्यक्तियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 56 हजार 390 रूपये व ताश के पत्ते जप्त किये जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।
*गिरफतार आरोपी-*
1. देवेन्द्र सुखवाल पिता शक्ति सिह जाति सुखवाल उम्र 40 साल निवासी किला रोड चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ
2. मोहननाथ पिता हिरानाथ जाति नाथ उम्र 38 साल निवासी बडोदा बैक वाली गली सेती थाना सदर चित्तौडगढ
3. बबलु खान पिता हबीब खान उम्र 32साल निवासी कैलाश नगर भिस्ती खेडा थाना कोतवाली चित्तौडगढ
4. २ांकरलाल पिता प्रभुलाल जाति रेबारी उम्र 38 साल निवासी लडेर पोस्ट धीर जी का खेडा चित्तौडगढ थाना भदेसर चित्तौडगढ
5. देवनारायण लोट पिता पुरणलाल लोट उम्र 40साल निवासी बापु कोलोनी उपरलापाडा चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ
6.रईस पिता नवाब खान जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी पंचवटी सैंती थाना सदर चित्तौडगढ।
*कार्यवाही करने वाली टीम-*
भगवानसिंह उप निरीक्षक, ए.एस.आई. प्रहलादसिंह, कानि. नरेन्द्रसिंह, सद्दाम हुसैन, लक्ष्मणसिंह, राजेश कुमार।