राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ चित्तौड़गढ़ ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी राजस्थान सरकार जयपुर विषय - 20 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालय को मर्ज (बंद) नहीं करने के क्रम में।
उपरोक्त विषय अंतर्गत विनम्र निवेदन है बच्चे को शिक्षा देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी और संविधान प्रदत्त अधिकार भी है उसके बावजूद भी आजादी के 75 वर्षों बाद ही किसान कारीगर मजदूर वर्ग के बच्चों को शिक्षा आज भी शिक्षा सर्व सुलभ नहीं हुआ है और खुले हुए विद्यालय को 20 से कम नामांकन का हवाला देकर मर्ज के नाम पर बंद करना एक प्रकार से कच्ची बस्ती नई आबादी मजरा ढाणी के गरीब परिवारों के अबोध बच्चे को शिक्षा मे अवरोध खड़ा करने जैसा ही है ।

राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ चित्तौड़गढ़
ज्ञापन
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी राजस्थान सरकार जयपुर
विषय - 20 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालय को मर्ज (बंद) नहीं करने के क्रम में।
महोदय जी,
उपरोक्त विषय अंतर्गत विनम्र निवेदन है बच्चे को शिक्षा देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी और संविधान प्रदत्त अधिकार भी है उसके बावजूद भी आजादी के 75 वर्षों बाद ही किसान कारीगर मजदूर वर्ग के बच्चों को शिक्षा आज भी शिक्षा सर्व सुलभ नहीं हुआ है और खुले हुए विद्यालय को 20 से कम नामांकन का हवाला देकर मर्ज के नाम पर बंद करना एक प्रकार से कच्ची बस्ती नई आबादी मजरा ढाणी के गरीब परिवारों के अबोध बच्चे को शिक्षा मे अवरोध खड़ा करने जैसा ही है ।
जिससे किसान कारीगर मजदूर गरीब वर्ग के बच्चों को असुविधा होगी।
हमारा आपसे विनम्र निवेदन है 20 से कम छात्रों वाले विद्यालय को मर्ज के नाम पर मर्ज करना बंद कर अनवृत विद्यालय जारी का आदेश फरमावे ।
जिससे गांव गरीब किसान मजदूर के अबोधबालक घर के पास विद्यालय में पढ़कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगा सरकार की नैतिक जिम्मेदारी पूरी होगी और बच्चे को शिक्षा देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी पुरी होगी संविधान प्रदत्त प्रावधान की भी प्रतिपूर्ति हो सकेगी।
सादर धन्यवाद
मांगीलाल मेघवाल बिलोट
संयोजक राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ चित्तौड़गढ़