गांव रुआँव थाना झलारा में ग्राम वासी को रोड के लिए होना पड़ा मोहताज
रिपोर्ट कर्ता विनोद गर्ग रुआँव सलूंबर रुआँव से रंदेला जाने वाला मार्ग अति ग्रस्त हो जाने के कारण बार-बार एक्सीडेंट हो रहे हैं हमने एक प्रार्थना पत्र एसडीएम महोदय को पेश की सभी ग्रामवासी द्वारा 181 पर कार्रवाई की परिवाद क्रमांक (1) 022307114833623 (2) 032307115029742 (3) 012307114540586 जिसका भी आज दिन तक कोई नतीजा नहीं निकला
गांव रुआँव थाना झलारा में ग्राम वासी को रोड के लिए होना पड़ा मोहताज
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
रिपोर्ट कर्ता विनोद गर्ग रुआँव सलूंबर
रुआँव से रंदेला जाने वाला मार्ग अति ग्रस्त हो जाने के कारण बार-बार एक्सीडेंट हो रहे हैं हमने एक प्रार्थना पत्र एसडीएम महोदय को पेश की सभी ग्रामवासी द्वारा
181 पर कार्रवाई की परिवाद क्रमांक
(1) 022307114833623
(2) 032307115029742
(3) 012307114540586
जिसका भी आज दिन तक कोई नतीजा नहीं निकला
श्रीमान जी से निवेदन है कि
पीडब्ल्यूडी के किसी ठेकेदार से भी बात की उन्होंने भी आश्वासन ही दिया करीब बंद 6 महीने से यह रोड बिल्कुल ही खराब हो चुका है जगह-जगह पर खड्डे हो चुके हैं टोटल कंक्रीट निकल चुकी है रोज एक न एक हादसे होते रहते हैं इस रोड की अवधि अभी तक खत्म नहीं हुई है रोड बना सिर्फ डेट से 2 साल हुए हैं रोज के रोज एक्सीडेंट होते हैं श्रीमान जी से निवेदन है कि इस पर गौर करें सभी ग्रामवासी द्वारा धरना प्रदर्शन करने का नौबत आए ऐसा ना होने दें और हमारे रोड की मरम्मत वापस कर वाई जाए