मेवाड़ नवनिर्माण सेना मेवाड़ प्रांत-मनीष चावला विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष व खुशबू भाटी दुर्गा वाहिनी जिलाध्यक्ष मनोनीत

मेवाड़ नवनिर्माण सेना के जिलाध्यक्ष विकास सैनी ने बताया कि गांधीनगर सेक्टर नंबर. 2 राम कुड़ी स्थित शिव वाटिका प्रांतीय कार्यालय में विभाग स्तरीय बैठक आयोजित हुई । बैठक में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश सुखवाल व बैठक की अध्यक्षता सेना के विभाग संयोजक महावीर वैष्णव ने की।

मेवाड़ नवनिर्माण सेना मेवाड़ प्रांत-मनीष चावला विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष व खुशबू भाटी दुर्गा वाहिनी जिलाध्यक्ष मनोनीत

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

मेवाड़ नवनिर्माण सेना के जिलाध्यक्ष विकास सैनी ने बताया कि गांधीनगर सेक्टर नंबर. 2 राम कुड़ी स्थित शिव वाटिका प्रांतीय कार्यालय में विभाग स्तरीय बैठक आयोजित हुई । बैठक में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश सुखवाल व बैठक की अध्यक्षता सेना के विभाग संयोजक महावीर वैष्णव ने की।

 सेना के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश सुखवाल ने बैठक में चित्तौड़गढ़ विद्यार्थी सेना जिला अध्यक्ष व दुर्गा वाहिनी जिला अध्यक्ष के पदों पर घोषणा की जिसमें कमलेश सुखवाल ने चित्तौड़ के विद्यार्थी सेना जिला अध्यक्ष पद पर मनीष चावला व दुर्गा वाहिनी जिला अध्यक्ष पद पर खुशबू भाटी को मनोनीत किया । कमलेश सुखवाल ने नवनियुक्त विद्यार्थी सेना जिला अध्यक्ष व दुर्गा वाहिनी जिलाध्यक्ष को केसरिया उपरना पहनाकर मुंह मीठा करा कर विद्यार्थी सेना व दुर्गा वाहिनी संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए तथा लव जिहाद पर रोकथाम की रणनीति बनाई । 

जिलाध्यक्ष विकास सैनी ने विद्यार्थी सेना व दुर्गा वाहिनी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया ।

इस दौरान- पूर्व विभाग संयोजक धर्मेश भारती,गोरक्षा जिलाध्यक्ष दीपक पालीवाल,गोरक्षा नगर अध्यक्ष मोनू गुर्जर,सोशल मीडिया प्रभारी मनीष सुवालका, सचिन खत्री प्रतापगढ़, राजसमंद जिला अध्यक्ष विनय वैष्णव , भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष अतुल व्यास, सरवन सिंह चारण निंबाहेड़ा, प्रकाश वैष्णव कपासन, सौरभ पालीवाल कन्नौज, मनीष सिंह बस्सी, महेंद्र रेगर राशमी, राहुल शर्मा गंगरार, उमेश कुमावत सावा, लालचंद गुर्जर पांडोली, अर्जुन कुमार मालवीय कनेरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।