राजस्थान में कल से बारिश-आंधी का अलर्ट 6 जिलों में बिजली गिरने की आशंका; नागौर-उदयपुर में बरसात
राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। 22 मई की शाम से नया सिस्टम बन रहा है। इसके असर से अगले 2 दिन तक राज्य के आधे हिस्से में तेज बारिश, आंधी चलने और बिजली गिरने की आशंका है। इससे तेज गर्मी और हीट वेव से राहत मिलेगी। वहीं, शनिवार शाम तेज हवा के साथ नागौर के जायल और उदयपुर के मावली में 8 MM बरसात हुई है। हालांकि रविवार को गर्मी और लू का दौर बना रहा।

राजस्थान में कल से बारिश-आंधी का अलर्ट 6 जिलों में बिजली गिरने की आशंका; नागौर-उदयपुर में बरसात
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। 22 मई की शाम से नया सिस्टम बन रहा है। इसके असर से अगले 2 दिन तक राज्य के आधे हिस्से में तेज बारिश, आंधी चलने और बिजली गिरने की आशंका है। इससे तेज गर्मी और हीट वेव से राहत मिलेगी। वहीं, शनिवार शाम तेज हवा के साथ नागौर के जायल और उदयपुर के मावली में 8 MM बरसात हुई है। हालांकि रविवार को गर्मी और लू का दौर बना रहा।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 20 मई की तरह आज भी गर्मी का असर तेज बना। पश्चिमी राजस्थान के जिलों गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, जैसलमेर में दिन में गर्म हवा चली।
पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर बन रहा नया सिस्टम
वेदर एक्सपट्र्स के मुताबिक पंजाब-पाकिस्तान के ऊपर एक नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। उससे एक बड़ी ट्रफ लाइन बनेगी। इसके कारण राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में मौसम बदलेगा। वहां हल्की बारिश होगी। राजस्थान में इस सिस्टम का असर सबसे ज्यादा बीकानेर और जयपुर संभाग में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आंधी बारिश से 6 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे
अजमेर और भरतपुर संभाग में भी एक या दो दिन इस सिस्टम के असर से बारिश-आंधी हो सकती है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और अलवर रह सकते हैं।
ऐसा रहेगा मौसम
21 मई को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद तेज हवा चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग में हीट वेव चल सकती है।
22 मई को राज्य के उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है।
23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी और बारिश की संभावना है।
25-28 मई को भी आंधी-बारिश की गतिविधियां राज्य में जारी रहने और तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।