केविके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् स्थापना दिवस का आयोजन

बड़ी सादड़ी कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ पर दिनांक 16 जुलाई, 2023 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिन 70 कृषक एवं कृषक महिलाओं की उपस्थित रही 

केविके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् स्थापना दिवस का आयोजन

केविके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् स्थापना दिवस का आयोजन

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

16,जुलाई 

बड़ी सादड़ी कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ पर दिनांक 16 जुलाई, 2023 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिन 70 कृषक एवं कृषक महिलाओं की उपस्थित रही 

केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. रतन लाल सोलंकी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद स्थापना दिवस की महत्वता एवं केन्द्र की गतिविधियो से कृषको को अवगत कराया साथ ही कृषि प्रौद्योगिकियों के विकास और तैनाती पर आईसीएआर का ध्यान यह जोड़ना जारी रखेगा कि भारत शून्य भूख आर खाद्य सुरक्षा के नेतृत्व वाल स्वास्थ्य और पोषण के लिए एसडीजी 2030 के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि (आई.पी.एम.) श्री ओ.पी. शर्मा ने किसानों को खरीफ फसलों में खरपतवार नियंत्रण एवं उर्वरक प्रबंधन के तरीके बताये। में श्रीमती दीपा इन्दौरिया कार्यक्रम सहायक ने मिलेटस एवं पोषण वाटिका के बारे में विस्तार से बताया। श्री संजय कुमार धाकड़ ने किसानों को खरीफ फसलो की उन्नत उत्पादन तकनीकी के बारे में विस्तृत से बताया। कार्यक्रम में केन्द्र के श्री रमेश चन्द्र माली, घीसू लाल मीणा, योगेश दमामी, राजू लाल गुर्जर, बनवारी लाल आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जिले के 70 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया। अंत में केन्द्र की कार्यक्रम सहायक श्रीमती दीपा इन्दौरिया ने उपस्थित अतिथियों, कृषक एवं कृषक महिलाओं को धन्यवाद दिया