सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में उमड़े भक्त मंदिरों में की विशेष पूजा अर्चना मिट्टी के 1008 शिवलिंग की रोजना हो रही पूजा

बड़ीसादड़ी नगर के प्रमुख शिवालयों में सावन मास के चौथे सोमवार को नगर के शिवालयों स्थलों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ काफी देखने को मिली।

सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में उमड़े भक्त मंदिरों में की विशेष पूजा अर्चना मिट्टी के 1008 शिवलिंग की रोजना हो रही पूजा

सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में उमड़े भक्त मंदिरों में की विशेष पूजा अर्चना मिट्टी के 1008 शिवलिंग की रोजना हो रही पूजा

31जुलाई

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा 

बड़ीसादड़ी नगर के प्रमुख शिवालयों में सावन मास के चौथे सोमवार को नगर के शिवालयों स्थलों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ काफी देखने को मिली।

सावन मास के चौथे सोमवार को नगर के विभिन्न शिवालयों में भगवान शिव की मूर्ति व शिवलिंग को विशेष रुप से सजाते हुए महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की गई।नगर के प्रमुख शिव मंदिर सोमनाथ महादेव मंदिर,विद्युत चौराहे पर स्थित प्रभु श्री एकलिंग नाथ मंदिर,आजादपुरा मैं स्थित पशुपतिनाथ मंदिर,गुप्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सवेरे से ही महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ मंदिर प्रांगण में देखने को मिली। 

आपको बता दें कि पंडित प्रवीण शर्मा द्वारा बताया गया कि सावन के सोमवार की पूजा का अपना विशेष महत्व होता है।श्रावण मास मे शिव जी की पूजा का विशेष महत्व होता है l

इस वर्ष श्रावण मास मे अधीक मास होने से शिव जी कि पूजा अनुष्ठान का विशेष महत्व ओर बढ़ जाता है l

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष बड़ी सादड़ी मे स्थित सभी शिवालयों में विभिन्न अनुष्ठान आयोजित हो रहे है। 

जिसमे मुख्य रूप से श्रीपार्थेश्वर पूजन ,अभिषेक,महामृत्युंजय मंत्र का जाप नारायण सिंह राणावत द्वारा पंडित प्रवीण शर्मा के सानिध्य मे 5 पंडितो के द्वारा किया जा रहा है।इस अनुष्ठान मे प्रतिदिन 1008 मिट्टी के छोटे छोटे शिवलिंग बनाकर विभिन्न स्वरूपों मे पूजन ओर अभिषेक किया जा रहा है l यह अनुष्ठान 18 जुलाई से प्रारंभ हुआ जो पूर्णिमा तक किया जाएगा

भगवान शिव की पूजा के लिए और खास तौर से वैवाहिक जीवन के लिए सोमवार की पूजा की जाती है ।ज्योतिषविदो के अनुसार अगर कुंडली में विवाह का योग न हो या विवाह होने में अड़चन आ रही हो तो सावन के सोमवार को पूजा करनी चाहिए। 

सोभनाथ महादेव मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र आमेटा द्वारा बताया गया कि भगवान शिव की मूर्ति,शिवलिंग को फूलों से सजाया गया एवं महादेव की आरती की गई।इसके पश्चात बारी बारी से महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा महादेव की पूजा अर्चना की गई।जिसमें महादेव को जल से,दूध से,दही से,फूलों से सहित विभिन्न व्यंजनों से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया एवं पूजा अर्चना की गई।महिलाओं द्वारा महादेव की पूजा अर्चना करते हुए सभी सदस्यों की लंबी उम्र की कामना की गई एवं परिवार में सुख समृद्धि की कामना की गई।सभी मंदिरों पर सावन के सोमवार के अवसर पर देर शाम को महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है।