जोगणियां माता में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजा पूर्ण विधि-विधान के साथ हुई संपन्न

श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ मंदिर पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन व अभिषेक किया गया तथा हर सोमवार की तरह इस सोमवार भी श्री महाकाल महाराज का सहस्र धारा अभिषेक किया गया।

जोगणियां माता में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजा पूर्ण विधि-विधान के साथ हुई संपन्न
जोगणियां माता में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजा पूर्ण विधि-विधान के साथ हुई संपन्न

जोगणियां माता में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजा पूर्ण विधि-विधान के साथ हुई संपन्न

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ मंदिर पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन व अभिषेक किया गया तथा हर सोमवार की तरह इस सोमवार भी श्री महाकाल महाराज का सहस्र धारा अभिषेक किया गया।

शक्तिपीठ संस्थान के अध्यक्ष श्री मान सत्यनारायण जी जोशी ने बताया की इस आयोजन संस्थान द्वारा संचालित श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ वेद विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्रों ने इस आयोजन में अपनी पूर्ण भागेदारी निभाई। 

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अर्चना में संस्थान के उपाध्यक्ष श्रीमान रामसिंह  चुंडावत व लक्ष्मण ,सीताराम , दिनकर इत्यादि समस्त पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।