श्री औघड़ भैरव जी की रविवार को महाआरती कर सुख समद्धि की कामना की
संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
31 जुलाई
निम्बाहेड़ा -राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मनोज माली ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कारा बावजी रोड स्थित, सुप्रसिद्ध श्री औघड़ भैरव जी स्थान पर रविवार को महाआरती का आयोजन क्या गया जिसमें सभी भक्तगण ने महाआरती में भाग लिया एवं भैरव जी से सुख समृद्धि की कामना की जिसमें प्रातः 9:15 बजे चौकी प्रारंभ हुई । और सभी भक्त जन की अर्जी सुविकार हुई । जिसमें श्री औघड़ भैरव जी स्थान के मुख्य सरंक्षक ,जसवंत पुजारी ,बबलू सिंह पुजारी मिठूलाल ,लखन,कमल,प्रकाश,राहुल,शिवा,फूलचंद्र ,लक्ष्मण,सरदार ,गोपाल,राजू,कैलाश , शैतान , प्रभु, सूरज, रामचंद्र,बबलू , सुरेश, बल्ला, रामचंद,आदि सेवा समेती के सदस्य गण उपस्थित थे ।