वन्य जीव रेंज ऑफिस बस्सी के पास पटीयों के स्टॉक से किया रेस्क्यू,फुर्तीले 4 फीट लंबे धामन प्रजाति के सांप का छौड़ा जंगल में सुरक्षित 

शक्ति,भक्ति, त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ बस्सी रेंज ऑफिस के वनपाल सोलंकी ने धामण प्रजाति के सांप का सफल रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में सुरक्षित 

वन्य जीव रेंज ऑफिस बस्सी के पास पटीयों के स्टॉक से किया रेस्क्यू,फुर्तीले 4 फीट लंबे धामन प्रजाति के सांप का छौड़ा जंगल में सुरक्षित 

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

शक्ति,भक्ति, त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ बस्सी रेंज ऑफिस के वनपाल सोलंकी ने धामण प्रजाति के सांप का सफल रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में सुरक्षित 

वन्यजीव अभयारण्य बस्सी क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि रेंज ऑफिस के पास में एक पटीयों का स्टॉक लगा हुआ है जिसके अंदर बारिश के मौसम के चलते एक धामन प्रजाति का 4 फीट लंबा बहुत ही फुर्तीला एक सांप घुस गया था जिसको आसपास के लोगों ने देखा, आपको बता दें कि पास में बस्ती वाले भी रहते हैं तो जैसे ही मोहल्ले वासियों ने रेंज ऑफिस में सूचना दी तो क्षत्रिय वन अधिकारी यादव ने मैंघपूरा चौकी तैनात वनपाल श्री ललित सिंह सोलंकी को सूचना दी 

तो वनपाल कुछ ही मिनटों में अपने रेस्क्यू साधु सामान के साथ पहुंचे मौका ए वारदात पर और अपना हुनर व कर्तब आजमाते हुए कुछ ही इस खतरनाक प्रजाति के सांप का रेस्क्यू कर छोड़ आए जंगल में सुरक्षित तब कहीं जाकर मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली 

इस दौरान रेंजर श्री सुनील कुमार यादव ने समस्त मोहल्ले वासियों को सांप से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि कभी भी इन जहरीले जीव को मारना नहीं चाहिए क्योंकि यह भी पर्यावरण के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं तथा यदि इस प्रकार की कहीं आपके सामने वारदात हो जाएं तो तुरंत हमें हमारे कांटेक्ट नंबर या ऑफिस में पहुंचकर सूचित करें हम तुरंत पहुंचेंगे और जहरीले जीव से आपकी रक्षा करेंगे तथा इनको भी सुरक्षित जंगल में छोड़ कर इनके जीवन की भी रक्षा करेंगे 

रेस्क्यू टीम 1-श्री सुनील कुमार यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी बस्सी

                2-श्री ललित सिंह सोलंकी, वनपाल ,नाका बस्सी

              3-श्री तस्लीम खान, अर्बन होमगार्ड जवान