परिवहन विभाग की चौथ वसूली पर भड़के विधायक आक्या

परिवहन विभाग की चौथ वसूली पर भड़के विधायक आक्या सड़क पर ट्रक चालकों से पूछ वसूली के बारे में, सकपका कर निकली महिला निरीक्षक ओछड़ी टोल नाका पर रोजाना परिवहन निरीक्षक करते अवैध वसूली विभाग जानकर भी अनजान गार्ड कि जेब से वसूली के रुपए देखते विधायक आक्या महिला निरीक्षक को खरी खोटी सुनते विधायक चित्तौड़गढ़। परिवहन विभाग द्वारा हाईवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली आम बात है जिसके चलते आमजन को परेशानियों को सामना करना पड़ता है।शहर के हर बायपास पर सुबह शाम व रात को परिवहन विभाग के निरीक्षक के साथ गार्ड हाईवे सड़क पर डांडा लिए ट्रक चालकों से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते नजर आ जाते है। सोमवार को कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला, जहां निम्बाहेड़ा मार्ग पर ओछड़ी हाईवे स्थित टोल नाके पर परिवहन विभाग द्वारा गठित दल द्वारा अवैध चौथ वसूली के दौरान वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। उस दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या मार्ग से गुजर रहे थे, जिन्होंने जाम के हालात को देखते हुए कुछ देर के लिये दल पर नजर बनाये रखी, जिस पर दल के सदस्यों द्वारा ट्रक चालकों से चौथ वसूली करते रंगे हाथ पकड़ते हुए मौजूद निरीक्षक सहित दल के अन्य कर्मियों पर भड़क गये। विधायक आक्या को भड़कता देख महिला निरीक्षक व चौथ वसूली कर रहे सदस्य सकपका गये, जो विधायक आक्या से माफी मांगते नजर आये। चौथ वसूली के बारे में बताता ट्रक चालक, 50 दे रहा था गार्ड 300 मांग रहा है काफी देर तक चले मामले के दौरान मौके पर ट्रक चालकों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने परिवहन विभाग द्वारा की जा रही चौथ वसूली पर नाराजगी जताई। कमोबेश परिवहन विभाग द्वारा अन्य हाइवे पर भी इसी तरह से अवैध वसूली का गोरख धंधा बनाकर रखा है। कुछ दिनों पूर्व भी हाईवे पर ट्रक चालक से अवैध वसूली के दौरान परिवहन विभाग द्वारा चालक के साथ मारपीट भी की गई थी। सोमवार को अवैध वसूली के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियोें से पूछताछ में सभी चुप्पी साथ ली।