भव्य रामधुन शोभायात्रा एवं भोपा संगम की तैयारी बैठक में बड़ी सादड़ी एवं आसपास के क्षेत्र के सभी देवस्थानों के भोपाजी को जोड़ने का संकल्प लिया।
बड़ी सादड़ी श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के सानिध्य में 8 सितंबर शुक्रवार को आयोजित होने वाले भोपा संगम के निमित्त गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे से श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम में आयोजन की तैयारी के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी सादड़ी एवं आसपास के क्षेत्र के लगभग 80 गांव के 500 के आसपास भोपा जी ने भाग लिया तथा मातृशक्ति , वरिष्ठ जन व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित 600 से अधिक संख्या उपस्थिति रही।

भव्य रामधुन शोभायात्रा एवं भोपा संगम की तैयारी बैठक में बड़ी सादड़ी एवं आसपास के क्षेत्र के सभी देवस्थानों के भोपाजी को जोड़ने का संकल्प लिया।
24 अगस्त
रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के सानिध्य में 8 सितंबर शुक्रवार को आयोजित होने वाले भोपा संगम के निमित्त गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे से श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम में आयोजन की तैयारी के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी सादड़ी एवं आसपास के क्षेत्र के लगभग 80 गांव के 500 के आसपास भोपा जी ने भाग लिया तथा मातृशक्ति , वरिष्ठ जन व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित 600 से अधिक संख्या उपस्थिति रही।
बैठक की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश जी मेनारिया ने व्यास पीठ पर श्रीमद् भागवत जी एवं पूज्य स्वामी स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में वात्सल्य सेवा संस्थान चितौड़गढ़ के पुष्कर जी नाराणीया, अध्यक्ष के नाते डॉक्टर करण सिंह जी मोगरा एवं विशिष्ट अतिथि के नाते ओमप्रकाश जी मेनारिया तथा पपरसोलिया भेरुजी के भोपाजी कारू जी गायरी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पुष्कर जी नारायणीय ने कहा कि सबल व सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए हमें समाज के प्रत्येक वर्ग एवं अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को जोड़ना है ।इस दिशा में भोपा संगम अद्भुत कार्यक्रम है। गांव गांव में भोपाजी ने समाज को प्रेम एवं विश्वास के आधार पर जोड़ कर रखा है। इन देवस्थानों के बल पर संकट काल में भी समाज सुरक्षित रह सका है। अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में डॉक्टर करण सिंह मोगरा ने कहा कि समाज संगठन की दिशा में भोपा संगम एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए ओमप्रकाश जी मेनारिया ने कहा कि एक भी गांव और भोपाजी इस आयोजन से वंचित नहीं रहे। हमें सभी को इस आयोजन से जोड़ना होगा। भोपाजी कारू जी गायरी ने भोपा संगम के निमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए क्षेत्र के सभी भोपाजी से आह्वान कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे। बैठक में उपस्थित सभी भोपाजी ने एक स्वर में हाथ उठाकर 8 सितंबर के भोपा संगम एवं शोभायात्रा के लिए अधिक से अधिक संपर्क कर सूचना देने का संकल्प लिया ।जैसा की विदित है कि 8 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे भोपाजी रेलवे स्टेशन के पास स्थित लाडु माताजी के यहां एकत्रित होंगे एवं एक शोभा यात्रा के रूप में पंचमुखी बालाजी मंदिर तक पहुंचेंगे। रामधुन शोभायात्रा में आगे मातृशक्ति कलश लेकर चलेगी ।कलश यात्रा में लगभग 1100 से अधिक मातृशक्ति के उपस्थित होने की संभावना है। मातृशक्ति के पीछे भोपाजी, रामधुन एवं नगर के वरिष्ठ जन चलेंगे ।गाजे बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा चलेगी। बालाजी मंदिर परिसर पहुंचने पर शोभायात्रा एक धर्म सभा में बदल जाएगी, जिसे पूज्य संत स्वामी जी श्री सुदर्शन आचार्य जी महाराज एवं पूज्य संत श्री अनंत राम जी महाराज अपने आशीर्वचनों के साथ संबोधित करेंगे ।शोभा यात्रा के दिन प्रातः बालाजी मंदिर पर यज्ञ हवन का आयोजन भी किया जाएगा। धर्म सभा के पश्चात सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी ।बैठक के अंत में बालाजी संस्थान की और से पधारे सभी भोपाजी, वरिष्ठ जन ,सामाजिक कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति का गोपाल जी सेन ने आभार व्यक्त किया। विजय मंत्र के जाप के साथ बैठक का समापन हुआ। बैठक के पश्चात सभी के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी भोपा संगम के संयोजक गोपाल सिंह चरपोटिया ने दी।